HINDUSTAN NEWS COVERAGE

द बार्गन फेस्ट सीजन-3 के लिए तैयार दून

MEDIA

HINDUSTAN NEWS

HINDUSTAN NEWS . द बार्गन फेस्ट सीजन-3 के लिए तैयार दूनHINDUSTAN NEWS . द बार्गन फेस्ट सीजन-3 के लिए तैयार दून

शुक्रवार को प्रेस क्लब में पत्रकार वारता के दौरान द कबीर इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट कंपनी के डायरेक्टर सम्राट कुमार रॉय ने बताया कि दो दिवसीय प्रदर्शनी सुबह 11 से रात आठ बजे की बीच होगी। इसमें 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए क्रिसमस पर्व पर चित्रकला व पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसके अलावा प्रदर्शनी में ज्वैलर्स, गारमेंट की खरीदारी भी की जा सकती है। पत्रकार वार्ता में दीक्षा रॉय, आर्यन मिनोचा,राजेश दीवान आदि मौजूद रहे।